राजस्थान सिंचाई परियोजना के महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजना से संबंधित प्रश्न

प्रश्न 1 . भोमादेह बाँध कहाँ स्थित है?
( 1 ) अलवर
( 2 ) जयपुर
( 3 ) राजसमंद
( 4 ) कोटा
उत्तर ( 3 )

प्रश्न 2 . हरिशचन्द्र सागर बाँध कहाँ स्थित है ?
( 1 ) कोटा
( 2 ) जोधपुर
( 3 ) उदयपुर
( 4 ) भीलवाड़ा
उत्तर ( 1 )

प्रश्न 3. सुमेलित कीजिए –
बाँध जिला
( क ) स्वरूप सागर बाँध ( A ) जोधपुर
( ख ) जसवंत सागर बाँध ( B ) उदयपुर
( ग ) अजान बाँध ( C ) भीलवाड़ा
( घ ) अडवान बाँध ( D ) भरतपुर
कोड :
(क) (ख) (ग) (घ)
( 1 ) D C B A
( 2 ) B A D C
( 3 ) A D C B
( 4 ) C B A D
उत्तर ( 2 )

प्रश्न 4 . महाराजा जयसिंह द्वारा विजय सागर बाँध कहाँ बनवाया गया ?
( 1 ) बूंदी
( 2 ) धौलपुर
( 3 ) दौसा
( 4 ) अलवर
उत्तर ( 4 )

प्रश्न 5 . भोमादेह जलदाय योजना से लाभान्वित जिले हैं –
( 1 ) कोटा , बाराँ , बूंदी
( 2 ) उदयपुर , बाँसवाड़ा , जालोर
( 3 ) अलवर , भरतपुर , करौली
( 4 ) पाली , राजसमंद , अजमेर
उत्तर ( 4 )

प्रश्न 6 . चुलीदेह परियोजना किस जिले से सम्बन्धित है ?
( 1 ) जोधपुर
( 2 ) बाड़मेर
( 3 ) करौली
( 4 ) अलवर
उत्तर ( 3 )

प्रश्न 7 . कालीखाड़ बाँध कहाँ स्थित है ?
( 1 ) झालावाड़
( 2 ) चित्तौड़गढ़
( 3 ) अलवर
( 4 ) जालोर
उत्तर ( 1 )

प्रश्न 8. चाकण बाँध कहाँ स्थित है ?
( 1 ) जालोर
( 2 ) बूंदी
( 3 ) उदयपुर
( 4 ) कोटा
उत्तर ( 2 )

प्रश्न 9 . दमोह जलप्रपात कहाँ स्थित है?
( 1 ) धौलपुर
( 2 ) भीलवाड़ा
( 3 ) झालावाड़
( 4 ) टोंक
उत्तर ( 1 )

प्रश्न 10 . जाखम बाँध परियोजना से लाभान्वित जिला है ?
( 1 ) बाँसवाड़ा
( 2 ) उदयपुर
( 3 ) जयपुर
( 4 ) प्रतापगढ़
उत्तर ( 4 )

sinchai pariyojana rajasthan

पांचना सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? जिला – करौली

विलास परियोजना कहां स्थित है? जिला – बारां

कालीसिंध परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थित है? जिला – झालावाड़

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top